विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 55वीं वार्षिक बैठक 20 से 24 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित की गई थी.
  • बैठक के दौरान समावेशी विकास, सामाजिक, भौतिक और डिजिटल बुनियादी सुविधाओं में निवेश जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.
  • विश्‍व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक वैश्विक नेताओं के लिए प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रि‍य चुनौतियों पर विचार करने का एक मंच है.

विश्व आर्थिक मंच की 55वीं बैठक में भारत

  • इस सम्‍मेलन में भारत की ओर से पांच केंद्रीय मंत्रियों (अश्विनी वैष्‍णव, सीआर पाटिल, के राममोहन नायडू, चिराग पासवान तथा जयंत चौधरी) ने भाग लिया.
  • भारत के छह राज्य आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और केरल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुए थे.
  • इस बैठक में भारत की भागीदारी का उद्देश्य साझेदारी को मजबूत करना, निवेश आकर्षित करना और देश को सतत विकास और तकनीकी नवाचार में वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करना है.
  • प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास सहित भारत की प्रभावी आर्थिक वृद्धि दर ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है. इस आयोजन में समावेश विकास और डिजिटल क्रांति के भारतीय मॉडल का विशेष रूप से उल्लेख हुआ.

महाराष्ट्र सरकार ने 54 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • महाराष्ट्र सरकार ने विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक के दौरान 15.7 लाख करोड रुपये के 54 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
  • सबसे बड़ा समझौता ज्ञापन रिलायंस समूह के साथ हस्ताक्षरित हुआ, जिसने पेट्रोकेमिकल्स, पॉलिएस्टर, नवीकरणीय ऊर्जा, बायोएनर्जी, हरित हाइड्रोजन, दूरसंचार, डेटा केंद्र, आतिथ्य और रियल एस्टेट में निवेश के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के लक्ष्य पर जोर दिया.

विश्व आर्थिक मंच (WEF)

  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संगठन है. यह सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए काम करता है. इसके संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस शवाब हैं.
  • जर्मन अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब ने एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में 1971 में WEF की स्थापना की थी. WEF का मुख्यालय कोलोनी, स्विट्जरलैंड में है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉