विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप (World Blitz Chess Championship) 2024 एक ओवर-द-बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट था जो 30 और 31 दिसंबर 2024 को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था.
यह विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का 2024 संस्करण था और इसमें एक ओपन सेक्शन और एक महिला सेक्शन शामिल था.
इस प्रतियोगिता में जीएम मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाची ने खिताब साझा करने पर सहमति व्यक्त की.
भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने महिलाओं की विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
वैशाली ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में चीन की झू जिनर को हराया. हालाकि सेमीफाइनल में वह चीन की ही जू वेनजुन से हार गईं, जो बाद में चैंपियन बनीं.