विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप 2024: आर वैशाली ने कांस्य पदक जीता

  • विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप (World Blitz Chess Championship) 2024 एक ओवर-द-बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट था जो 30 और 31 दिसंबर 2024 को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था.
  • यह विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का 2024 संस्करण था और इसमें एक ओपन सेक्शन और एक महिला सेक्शन शामिल था.
  • इस प्रतियोगिता में जीएम मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाची ने खिताब साझा करने पर सहमति व्यक्त की.
  • भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने महिलाओं की विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
  • वैशाली ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में चीन की झू जिनर को हराया. हालाकि सेमीफाइनल में वह चीन की ही जू वेनजुन से हार गईं, जो बाद में चैंपियन बनीं.