श्री वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी. वे 14 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे. वे इसरो के मौजूदा अध्यक्ष एस सोमनाथ का स्थान लेंगे.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे डॉ. नारायणन अभी केरल के वलियामाला में इसरो के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) के निदेशक हैं.
डॉ. नारायणन IIT-खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं. रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन क्षेत्र में विशिष्ट वैज्ञानिक के रूप में उन्हें लगभग चार दशकों का अनुभव है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-01-09 17:50:142025-01-10 18:14:03वी नारायणन इसरो के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए