वी नारायणन इसरो के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए

  • श्री वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्‍त किया गया है.
  • केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी. वे 14 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे. वे इसरो के मौजूदा अध्‍यक्ष एस सोमनाथ का स्‍थान लेंगे.
  • तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे डॉ. नारायणन अभी केरल के वलियामाला में इसरो के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) के निदेशक हैं.
  • डॉ. नारायणन IIT-खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं. रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन क्षेत्र में विशिष्‍ट वैज्ञानिक के रूप में उन्हें लगभग चार दशकों का अनुभव है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉