सबसे घातक प्रजातियों में से एक सिडनी फ़नल-वेब स्पाइडर की एक और प्रजाति की खोज

  • ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे घातक प्रजातियों में से एक सिडनी फ़नल-वेब स्पाइडर (Sydney funnel-web spider) की एक और प्रजाति की खोज की है.
  • नई फ़नल-वेब प्रजाति को ‘बिग बॉय’ उपनाम दिया गया है. यह पहले से अधिक बड़ी और अधिक जहरीली प्रजाति है.
  • 9 सेंटीमीटर लंबी इस प्रजाति को पहली बार 2000 के दशक की शुरुआत में सिडनी के पास ऑस्ट्रेलियाई सरीसृप पार्क में खोजा गया था.
  •  वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति को खोजने वाले वैज्ञानिक क्रिस्टेंसन के नाम पर इस प्रजाति का नाम एट्रैक्स क्रिस्टेंसनी (Atrax christenseni) रखा है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉