सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्‍नम की भारत यात्रा

  • सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्‍नम  15 से 19 जनवरी तक भारत की यात्रा पर थे. सिंगापुर के राष्‍ट्रपति के रूप में श्री शणमुगरत्‍नम की यह पहली भारत यात्रा थी.
  • राष्‍ट्रपति शणमुगरत्‍नम ने 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी मुलाकात की. राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि सिंगापुर भारत की एक्‍ट ईस्‍ट नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए इसके दृष्टिकोण का प्रमुख स्तंभ है.
  • बैठक के दौरान, दोनों राष्‍ट्र अध्‍यक्षों ने भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में एक संयुक्त लोगो का भी अनावरण किया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति शनमुगरत्नम से मुलाकात की, जहां उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा की और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर वैचाारिक आदान-प्रदान किया.
  • इससे पहले विदेश मं‍त्री डॉ. एस. जयशंकर ने राष्‍ट्रपति शणमुगरत्‍नम के साथ बैठक की थी. दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्‍टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटिकरण और व्‍यापार बढ़ाने में सहयोग पर विचार-विमर्श किया.

तरुण दास को सिंगापुर का मानद नागरिक सम्मान प्रदान किया गया

  • सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है.
  • यह पुरस्कार देश के विकास और वृद्धि में किसी विदेशी द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. श्री दास यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले स्वर्गीय रतन टाटा को यह सम्मान दिया गया था.
  • दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र के समाज और अर्थव्यवस्था में गैर-सिंगापुरवासियों के योगदान को मान्यता देने के लिए 2003 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉