प्रधान मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग सुरंग (टनल) का उद्घाटन किया. इस सुरंग को पहले Z-मोड़ सुरंग (Z-Morh tunnel) नाम से जाना जाता था.
  • लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस सुरंग परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. इसका निर्माण मई 2015 में शुरू हुआ था और जिसे 2024 में पूरा किया जाना था.
  • श्रीनगर-लेह NH-1 पर बनी इस सुरंग के बनने के बाद अब श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी अब महज 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी. इससे पूरे रास्ते को पूरा करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था, वो दूरी अब सिर्फ 45 मिनट में पूरी हो जाएगी.
  • सोनमर्ग सुरंग, जोजिला टनल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. जिसका मकसद पूरे साल श्रीनगर से लद्दाख तक आवाजाही सुचारू रूप से चालू रखना है.
  • इस सुरंग के जरिए श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह के इलाके में सिक्योरिटी बेहतर करने में मदद मिलेगी. साथ ही बॉर्डर के नजदीकी इलाकों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा.
  • सुरंग के बनने से पहले यहां जो सड़क थी, वो अंग्रेजी के ‘Z’ अक्षर के आकार की थी, इसीलिए इसका नाम जेड मोड़ टनल रखा गया था.
  • सुरंग के निर्माण में इस रोड पर पड़ने वाले हिमस्खलन प्रभावित उस हिस्से को हटा दिया गया है, जो अक्सर भारी बारिश के कारण महीनों तक बंद रहता था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉