पूर्व फुटबॉलर मिखाइल कवेलशविली ने जॉर्जिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

  • जॉर्जिया में 29 दिसम्बर 2024 को सत्तारूढ़ जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के नेता मिखाइल कवेलशविली (Mikheil Kavelashvili) ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति सैलोम जुराबिश्विली का स्थान लिया है.
  • इससे पहले 14 दिसंबर शनिवार को जॉर्जियन ड्रीम पार्टी ने मिखाइल कवेलशविली को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था.
  • जॉर्जिया में अक्तूबर में हुए चुनावों को विपक्षी समूहों की तरफ से उनके चुनाव को अवैध घोषित किया गया था. जॉर्जिया में तमाम विपक्षी दलों का आरोप है कि रूस की मदद से चुनाव में धांधली हुई थी.

कौन हैं मिखाइल कवेलशविली?

  • मिखाइल कावेलशविली 1990 के दौर में फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं. वे मैनचेस्टर सिटी के लिए प्रीमियर लीग और स्विस सुपर लीग के कई क्लबों में स्ट्राइकर थे.
  • उन्होंने 2022 में ही जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के दो सांसदों के साथ मिलकर पीपुल्स पावर नाम का समूह शुरू किया था. यह समूह अपने पश्चिम विरोधी एजेंडे के लिए काफी चर्चित रहा है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉