भारत की पुरुष और महिला टीमों ने पहला खो-खो विश्‍वकप खिताब जीता

  • भारत की महिला और पुरुष टीमों ने खो-खो विश्‍वकप खिताब (Kho Kho World Cup) 2025 जीतकर इतिहास रचा है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 54-36 से पराजित किया जबकि भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से पराजित किया.
  • यह खो-खो विश्‍वकप प्रतियोगिता का पहला संस्करण था जो नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी 2025 तक खेल गया था.  इस प्रतियोगिता में 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया.
  • भारतीय पुरुष टीम के कप्‍तान प्रतीक वायकर और कोच अश्विनी कुमार शर्मा थे. भारतीय महिला टीम की कप्तान प्रियंका इंगले और कोच सुमित भाटिया थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉