भारत के तेज गेंबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के ‘सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है.
उन्होंने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 (सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड) बनकर नया कीर्तिमान रच दिया. वह यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने 2024 में सबसे ज्यादा 86 विकेट लिए थे. उन्होंने 13 टेस्ट में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए. कपिल देव के 1983 में 100 विकेट के बाद यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए और उनका इकॉनामी रेट 4.17 रहा. वह ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे.
31 वर्षीय बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट और युवा क्रिकेटर हैरी ब्रुक को पीछे छोड़ते हुए ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ ट्रॉफी जीता है.
सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड
सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड एक साल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर (‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’) को दी जाती है. ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ का नाम दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक वेस्टइंडीड के गारफील्ड सोबर्स के नाम पर रखा गया है.
बुमराह ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ जीतने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. बुमराह से पहले यह कारनामा राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और कोहली (2017, 2018) ने किया था. कोहली इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को दो बार जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं.
आईसीसी ने बुमराह को साल 2024 की टेस्ट टीम में भी शामिल किया है. वह फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-01-31 20:22:432025-02-04 20:29:27जसप्रीत बुमराह ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने