इंटरपोल ने नया सिल्वर नोटिस जारी किया

  • इंटरपोल ने 10 जनवरी से एक नया सिल्वर कलर का एक नया नोटिस जोड़ा है. सिल्वर कलर का एक नया नोटिस इंटरपोल की कलर-कोडेड नोटिस सीरीज में सबसे नई है. इससे पहले आठ अलग-अलग रंग के नोटिस जारी किया जा चुका है.
  • फिलहाल सिल्वर नोटिस वाला सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारत समेत 52 देशों के साथ शुरू किया गया है जो की नवंबर 2025 तक चलेगा. कामयाबी मिलने पर इसे तमाम 195 देशों के साथ शुरू कर दिया जाएगा.
  • इंटरपोल ने यह नोटिस इटली के अनुरोध पर जारी किया है. इटली ने एक कुख्यात माफिया सरगना की संपत्तियों की जानकारी मांगते हुए इंटरपोल से सिफारिश की थी.
  • सिल्वर नोटिस के तहत इंटरपोल उस व्यक्ति या नोटिस से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक नहीं करेगा, जिसके लिए किसी देश ने जानकारी मांगी है.
  • सदस्य देश सिल्वर नोटिस का उपयोग करके धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, पर्यावरण अपराध और अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • इंटरपोल का जनरल सेक्रेटरी हर सिल्वर नोटिस और डिफ्यूज़न की समीक्षा करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह संगठन के नियमों का पालन करती है.
  • सिल्वर नोटिस का उद्देश्य अपराधियों और उनके नेटवर्क से अवैध संपत्ति छीनना संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराध से लड़ना है.

भारत को कैसे होगा लाभ

  • सिल्वर नोटिस भारत को उन अपराधियों की संपत्तियों का पता लगाने में मदद करेगा, जिन्होंने अपनी अवैध संपत्ति को अन्य देशों में स्थानांतरित कर दी है.
  • भारत में कम से कम 10 भगोड़े आर्थिक अपराधी हैं. भारत से विदेशों में स्थानांतरित ब्लैक मनी की कुल राशि का सटीक अनुमान नहीं है.

इंटरपोल की कलर-कोडेड नोटिस

  1. रेड नोटिस: अभियोजन या सजा काटने के लिए वांछित व्यक्तियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए.
  2. येलो नोटिस: लापता व्यक्तियों (अक्सर नाबालिग) का पता लगाने या ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जो स्वयं की पहचान करने में असमर्थ हैं.
  3. ब्लू नोटिस: किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान, या गतिविधियों से संबंधित अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए.
  4. ब्लैक नोटिस: अज्ञात शवों की जानकारी प्राप्त करने के लिए.
  5. ग्रीन नोटिस: किसी व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों के बारे में चेतावनी देने के लिए, जब वह पब्लिक सेफ्टी के लिए संभावित खतरा हो.
  6. ऑरेंज नोटिस: किसी घटना, व्यक्ति, वस्तु या प्रक्रिया के बारे में चेतावनी देने के लिए जो पब्लिक सेफ्टी  के लिए गंभीर और आसन्न खतरा प्रस्तुत करता हो.
  7. पर्पल नोटिस: अपराधियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तरीकों, वस्तुओं, उपकरणों और छिपाव विधियों की जानकारी प्राप्त करने या प्रदान करने के लिए.
  8. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद विशेष नोटिस: उन संस्थाओं और व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध समितियों के टारगेट होते हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉