भारत ने हाल ही में नवीनतम कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया ही. यह परीक्षण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है.
इस परीक्षण में मानवयुक्त तथा मानव रहित विमानों के समन्वित संचालन की क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया, जो भविष्य के हवाई युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS)
कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) एक स्वचालित संचालित मानवरहित ड्रोन है. इसे भारतीय नौसेना और भारतीय सेना के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसमें मदरशिप प्लेटफार्म के रूप में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस शामिल है. यह प्रणाली दुश्मन के रडार से बचने, लक्ष्यों की पहचान करने तथा उन पर सटीक हमलें करने में सक्षम है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-01-20 09:21:332025-01-22 09:30:36भारत ने नवीनतम कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया