भारत आधिकारिक सांख्यिकी के लिए संयुक्त राष्ट्र के UN-CEBD में शामिल हुआ

  • भारत आधिकारिक सांख्यिकी के लिए ‘बिग डेटा और डेटा विज्ञान पर प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति’ (UN-CEBD) में शामिल हो गया है. इसकी घोषणा सांख्यिकी मंत्रालय ने हाल ही में की थी.
  • समिति के हिस्से के रूप में, भारत आधिकारिक सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए बड़े डेटा और डेटा विज्ञान का उपयोग करने में वैश्विक मानकों और प्रथाओं को आकार देने में योगदान देगा.
  • बिग डेटा से तात्पर्य बृहत्, जटिल डेटासेट से है, जिनका डेटा की परंपरागत प्रबंधन प्रणालियाँ कुशलतापूर्वक संग्रहीत, संसाधित या विश्लेषण नहीं कर सकती हैं.
  • UN-CEBD (UN Committee of Experts on Big Data and Data Science for Official Statistics) संयुक्त राष्ट्र का एक विशेष निकाय है जिसकी स्थापना वैश्विक सांख्यिकीय प्रणालियों को मज़बूत करने के क्रम में बिग डेटा एवं डेटा विज्ञान का लाभ उठाने के लिये की गई है.
  • इसका गठन वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग (UNSC) के तत्वावधान में किया गया था. ऑस्ट्रेलिया इसका प्रथम अध्यक्ष था. UN-CEBD में 31 सदस्य देश और 16 अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉