चीन के बाद भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hMPV) के कुछ मामलों की पुष्टि के बाद यह हाल के दिनों में चर्चा में रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार HMPV कोई नया वायरस नहीं है. इसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है.
अमेरिकन लंग एसोसिएशन के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hMPV) एक सामान्य श्वसन वायरस (common respiratory virus) है जो ऊपरी श्वसन संक्रमण (जैसे सर्दी) का कारण बनता है.
यह एक मौसमी बीमारी है जो आमतौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत में होती है, जो RSV और फ्लू के समान है. इस बीमारी की पहचान 2001 में नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने की थी.
hPMV संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क या वायरस से संक्रमित क्षेत्र के संपर्क में आने से यह बीमारी फैलती है. hMPV के लक्षण सामान्य सर्दी जैसे हैं.