भारत ने काउंटर-ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र का सफल परीक्षण किया

  • भारत ने हाल ही में काउंटर-ड्रोन सिस्टम (Counter-drone system) का सफल परीक्षण किया है. इस काउंटर ड्रोन सिस्टम का नाम भार्गवास्त्र (Bhargavastra) है. भारत ने इसका निर्माण अपने पहले स्वदेशी माइक्रो मिसाइल सिस्टम के तहत किया है.
  • इसका परीक्षण गोपालपुर समुद्री फ़ायरिंग रेंज, उड़ीसा में किया गया था. यह इंडियन आर्मी एयर डिफ़ेंस कॉलेज (AADC) का मुख्यालय है.
  • यह स्वार्म (Swarm) ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है. यह एकसाथ 64 से ज्यादा मिसाइलें दाग सकता है और 6 किमी से भी ज्यादा दूर से छोटे ड्रोन का पता लगा सकता है.
  • स्वार्म ड्रोन आम तौर पर झुंड में हमला करते हैं. यह ड्रोन आकार में बहुत छोटे और सस्ते होते हैं. इनसे निपटना किसी भी सेना के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. स्वार्म ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंच कर खुद को विस्फोट करके उड़ा लेते हैं. इस तरह से ये दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं.
  • स्वार्म ड्रोन हमलों से निपटने के लिए भार्गवास्त्र एक सस्ता और कारगर विकल्प है. कुछ और परीक्षणों के बाद यह इसे सेना में शामिल किया जा सकेगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉