कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से 6 जनवरी को इस्तीफ़ा दे दिया है. वह 2015 में 44 साल की उम्र में कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे.
हालांकि, लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे. कनाडा में इसी साल अक्टूबर से पहले चुनाव होने हैं.
कनाडा में खलिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर आरोप लगाए जाने के कारण पिछले कुछ अरसे से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट आ चुकी है.
भारत ने इस आरोप से इनकार किया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध बद से बदतर होते चले गए.
कनाडा की आबादी में सिख 2.1 फ़ीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. पिछले 20 सालों में कनाडा के सिखों की आबादी दोगुनी हुई है.
भारत सरकार कनाडा को खालिस्तानी अलगाववादियों पर कार्रवाई करने के लिए कहती रही है. ट्रूडो सरकार अपने वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखते हुए खालिस्तान पर नरम है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-01-07 17:50:192025-01-10 18:04:42कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दिया