स्पेन के एक प्रवास अधिकार समूह द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट ‘कैमिनांडो फ्रंटेरस (वॉकिंग बॉर्डर्स)’ (Caminando Fronteras (Walking Borders)) के कारण कैनरी द्वीप (Canary Islands) चर्चा में रहा है.
कैमिनांडो फ्रंटेरस (वॉकिंग बॉर्डर्स) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2024 में समुद्र के रास्ते कैनरी द्वीप तक पहुँचने की कोशिश करते समय लगभग 10,000 प्रवासियों की मौत समुद्र में डूबने से हो गई.
कैनरी द्वीप, पश्चिम अफ्रीकी देशों को स्पेन से जोड़ता है. यह अवैध तरीके से यूरोप में प्रवेश करने वालों के लिए प्रवास मार्ग (माइग्रेशन रूट) के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है.
कैनरी द्वीपसमूह स्पेन द्वारा नियंत्रित अटलांटिक महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह है. यह अफ्रीकी महाद्वीप के तट से लगभग 70 मील दूर स्थित है.
कैनरी द्वीप लाखों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से बने थे. इसकी राजधानी सांता क्रूज़ डे टेनेरीफ है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-01-01 20:13:252025-01-03 20:34:01कैमिनांडो फ्रंटेरस रिपोर्ट: 2024 में लगभग 10,000 प्रवासियों की मौत