ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का विजेता बना

  • ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का विजेता बना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट मैचों की एक श्रृंखला है.
  • यह श्रृंखला नवंबर 22 2024 से 5 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित किया गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 3-1 जीत ली.
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पराजित कर दिया था.
  • भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. इस श्रृंखला का तीसरा मैच ड्रॉ रहा था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉