18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित किया गया

  • 18वां प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्‍वर में आयोजित किया गया था. 75 देशों से लगभग छह हजार भारतवंशी ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.
  • इस सम्मेलन का आयोजन ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ थीम पर किया गया था. सम्मेलन के मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति क्रिस्‍टीन कार्ला कैंगलू थे.
  • कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जनवरी को समापन सत्र में शामिल हुई थी.

प्रवासी भारतीय दिवस (PBD): एक दृष्टि

  • प्रवासी भारतीय दिवस हर दो वर्षों के अंतराल पर 9 जनवरी को मनाया जाता है. यह भारत के प्रवासी समुदाय के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
  • 9 जनवरी को प्रवासी दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे.
  • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने थी.
  • प्रवासी भारतीय दिवस भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. इसे भारत के विभिन्न क्षेत्रों की विविधता और प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉