संजय मल्होत्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का 26वाँ गवर्नर नियुक्त किया गया है. उन्होंने 11 दिसंबर 2024 को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है. वह राजस्थान कैडर के 1990 बैच के एक प्रमुख भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. आरबीआई गवर्नर नियुक्त होने से पहले संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के रूप में कार्यरत रहे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय मल्होत्रा को गवर्नर के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी. उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI): एक दृष्टि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) भारत का केन्द्रीय बैंक है. यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है. RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को RBI ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई. प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन 1937 में मुम्बई आ गया. पहले यह एक निजी बैंक था किन्तु सन 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत अनिवार्य रूप से मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी सौपीं गई है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png
0
0
Team EduDose
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png
Team EduDose 2024-12-30 18:11:59 2024-12-31 18:42:19 संजय मल्होत्रा ने RBI के 26वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया
© Copyright - edudose.com
Scroll to top
Scroll to top
Scroll to top