वित्तीय क्षेत्र में AI के नैतिक इस्तेमाल के लिए आठ-सदस्यीय समिति का गठन
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्तीय क्षेत्र में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जिम्मेदार एवं नैतिक इस्तेमाल के लिए आठ-सदस्यीय समिति का गठन किया है.
- इस समिति के अध्यक्ष IIT मुंबई में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य हैं.
- यह समिति वैश्विक और घरेलू स्तर पर वित्तीय सेवाओं में AI की स्वीकार्यता के वर्तमान स्तर का आकलन करेगी.
- यह बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC), वित्तीय-प्रौद्योगिकी फर्मों के लिए AI से जुड़े जोखिमों के मूल्यांकन, निपटान, निगरानी ढांचे एवं अनुपालन बिंदुओं की सिफारिश करेगी.
AI (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस): एक दृष्टि
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी तकनीक है जिसमें मशीनें मानव जैसी तर्कशक्ति और स्वायत्त निर्णय लेने की क्षमता हासिल करती हैं.