प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21-22 दिसम्बर को कुवैत की यात्रा पर थे. यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल जबर अल सबाह के निमंत्रण पर हुई थी.
43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने 26वें अरेबियन गल्फ कप (26th Arabian Gulf Cup) के उद्घाटन समारोह में महामहिम के ‘सम्मानित अतिथि’ (Guest of Honour) के रूप में भाग लिया.
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत में अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह और युवा शहजादे सबा अल-खालिद अल-सबा के साथ वार्ता की. उन्होंने प्रधानमंत्री अहमद अल अब्दुल्ला अल-सबा के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की.
प्रधानमंत्री मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया. इन्हे ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया.
यह सम्मान दोस्ती की निशानी के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है.
इससे पहले यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.
नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. नरेन्द्र मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
भारत-कुवैत संबंध
भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव जैसी विशेषता वाली सदियों पुराने संबंध हैं.
सितंबर 2024 में हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की थी.
भारत-कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से भी एक है. वर्ष 2023-24 के दौरान दोनों देशों के बीच 10 बिलियन डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था. भारत के लिए कुवैत एक विश्वसनीय ऊर्जा साझेदार भी है.
कुवैत (Kuwait): एक दृष्टि
कुवैत पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है. इसकी सीमा उत्तर में सउदी अरब और उत्तर और पश्चिम में इराक से मिलती है.
1990 में कुवैत पर इराक ने आक्रमण कर कब्जा जमा लिया था. सात महीने का इराकी कब्जा संयुक्त राज्य अमेरिका नीत सेना द्वारा सीधे आक्रमण के बाद खत्म हुआ था.
लौटती हुई इराकी सेना ने करीबन 750 तेल के कुंओं में आग लगा दिया, जो एक बड़ी आर्थिक और पयार्वरण त्रासदी के रूप में जाना जाता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2024-12-24 22:14:082024-12-25 22:25:49प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुवैत यात्रा