पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसम्बर को नई दिल्ली में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • उन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. प्रधानमंत्री नरसिम्‍हा राव के मंत्रिमंडल में (वर्ष 1991 से 1996 तक) वित्त मंत्री भी थे.
  • उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार, आरबीआई गवर्नर, वित्त सचिव और योजना आयोग के उपाध्यक्ष सहित प्रमुख आर्थिक पदों पर कार्य किया था.
  • डॉ. मनमोहन सिंह 33 साल तक सेवा देने के बाद इस साल अप्रैल में राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए थे.
  • वर्ष 1991 में प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह भारत के आर्थिक उदारीकरण के प्रमुख प्रणेता माने जाते हैं.
  • डॉ. सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव में हुआ था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉