संयुक्त राज्य अमेरिका ने बाल्ड ईगल (Bald Eagle) को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने इससे संबंधित एक ऐतिहासिक विधेयक पर हस्ताक्षर 24 दिसम्बर को किए थे.
बाल्ड ईगल लगभग 250 वर्षों से अमेरिका का एक स्थायी प्रतीक रहा है, लेकिन इसे इस कानून के तहत राष्ट्रीय पक्षी के रूप में औपचारिक रूप से पहचान प्राप्त नहीं हुई थी.
बाल्ड ईगल संयुक्त राज्य अमेरिका की मुहर पर पहले से मौजूद है. इसका उपयोग आधिकारिक दस्तावेजों में वर्ष 1782 से किया जाता रहा है.
बाल्ड ईगल एक बड़ा शिकारी पक्षी है. अमेरिका में इसको शक्ति,स्वतंत्रता और देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है.
आवास: बाल्ड ईगल उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं और वे झीलों, नदियों और समुद्र के किनारे के क्षेत्रों में घोंसले बनाते हैं.
संरक्षण: 1960 के दशक में कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग के कारण बाल्ड ईगल की संख्या में काफी कमी आई थी. लेकिन संरक्षण के प्रयासों के कारण अब इनकी संख्या में वृद्धि हुई है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2024-12-26 18:12:052024-12-31 18:26:56अमेरिका ने बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया