भारत महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब विजेता बना

  • भारत महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Champions Trophy) 2024 का खिताब विजेता बना है.
  • इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया.
  • फाइनल मैच 20 नवंबर को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच का एकमात्र गोल भारत की दीपिका ने किया था.
  • वर्ष 2023 का खिताब भी भारतीय टीम ने ही जीता था. यह टीम का लगातार दूसरा खिताब है.
  • महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 प्रतियोगिता बिहार के राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक
  • खेल गया था.
  • इसमें 6 देशों की टीमें (भारत,चीन,जापान,मलेशिया,कोरिया और थाईलैंड) ने भाग लिया था.
  • भारतीय टीम के कप्तान सलीमा और उपकप्तान नवनीत कौर थे. हरेंद्र सिंह टीम के मुख्य कोच थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉