28 अक्तूबर से 3 नवंबर 2024: सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) प्रति वर्ष ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ (Vigilance Awareness Week) का आयोजन करता है. प्रति वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती वाले सप्ताह को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के रूप मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2024 में यह सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवम्‍बर तक आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्‍यनिष्‍ठा को बढ़ावा देना है.

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 का विषय- ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ रखा गया है.

निवारक सतर्कता अभियान

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के साथ, CVC तीन महीने का निवारक सतर्कता अभियान भी आयोजित करता है जिसमें केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय, विभाग और संगठन शामिल होते हैं. यह अभियान 16 अगस्त से 15 नवंबर तक आयोजित किया गया.

केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)

CVC एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है, जिसे 1964 में सरकारी भ्रष्टाचार पर अंकुस लगाने के लिए स्थापित किया गया था. इसे 2003 में संसद के एक अधिनियम द्वारा वैधानिक दर्जा दिया गया था. यह एक स्वायत्त निकाय है और किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉