DRDO ने लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 13 नवंबर को लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (land attack long range cruise missile) का सफल परीक्षण किया था.
  • यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से किया गया था.
  • लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का यह पहला परीक्षण था.
  • यह भूमि पर लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर है.
  • लैंड अटैक क्रूज मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डिजाइन और विकसित किया है.
  • DRDO भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक अनुसंधान एवं विकास विंग है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉