डेनियल बारेनबोइम और अली अबू अव्वाद को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

  • वर्ष 2023 के लिए शांति, निशस्त्रीकरण व विकास का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार डेनियल बारेनबोइम और अली अबू अव्वाद को प्रदान किया गया.
  • पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति ने पुरस्कार के लिए उनका चयन किया.
  • डेनियल बारेनबोइम और अली अबू अव्वाद ने संगीत, वार्ता व सामुदायिक आंदोलन समेत अहिंसक माध्यमों से इजरायलियों व फलस्तीनियों के बीच समझबूझ व सहयोग बढ़ाने के लिए जीवन समर्पित किया है.
  • अर्जेंटीना में जन्मे बारेनबोइम को पश्चिम एशिया में शांति को बढ़ावा देने के लिए संगीत को माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने के प्रयासों के लिए भी जाना जाता है.
  • अव्वाद प्रमुख फलस्तीनी शांति कार्यकर्ता हैं. गांधीवादी सिद्धांतों से प्रेरित अव्वाद मानते हैं कि अहिंसा स्वतंत्रता और सम्मान प्राप्त करने की कुंजी है.
  • इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार की शुरुआत इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने वर्ष 1986 में के थी. इस पुरस्कार में 10 मिलियन रुपए राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉