इसरो के GSAT-N2 उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के GSAT-N2 सैटेलाइट (कृत्रिम उपग्रह) को 19 नवंबर 2024 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.
  • यह प्रक्षेपण अमेरिका में फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से ‘फाल्कन 9′ रॉकेट (अंतरिक्ष यान) के माध्यम से किया गया. यह रॉकेट एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स का है.
  • GSAT-N2 एक संचार उपग्रह है. इसे GSAT-20 भी कहा जाता है. इसका विकास इसरो के सैटेलाइट सेंटर तथा लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर ने किया है.
  • 4700 किलोग्राम वजनी GSAT-N2 को भूस्थिर कक्षा (35,786 किलोमीटर की ऊँचाई पर) में प्रक्षेपित किया गया है. इसका जीवन काल 14 वर्ष है.
  • इसका उद्देश्य भारत की बढ़ती कनेक्टिविटी आवश्यकताओं की पूर्ति करना है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉