भारत ने हाल ही में लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 1500 किलोमीटर से ज़्यादा है. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया था. यह मिसाइल हवा, पानी और ज़मीन तीनों जगहों से दुश्मन पर हमला कर सकती है. लॉन्च के बाद इसकी रफ्तार 6,200 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है, जो ध्वनि की गति से 5 गुना ज्यादा है. इस परीक्षण के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास यह एडवांस टेक्नोलॉजी है. हाइपरसोनिक मिसाइल फ़िलहाल चीन और रूस के पास है. वहीं भारत और अमेरिका इसे ऑपरेशनलाइज करने में लगा हुआ है. हाइपरसोनिक मिसाइल: एक दृष्टि हाइपरसोनिक मिसाइल की गति ‘मैक 5’ से अधिक अर्थात ध्वनि की गति (330 मीटर/सेकेंड) से पांच गुना ज्यादा होती है. सबसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति को पार नहीं कर पाती हैं, जबकि सुपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से दो से तीन गुना गति तक ही जा पाती हैं. इस मिसाइल में स्क्रैमजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. स्क्रैमजेट इंजन, भारत ने रूस की मदद से विकसित किया था. हाइपरसोनिक मिसाइल की तेज गति के कारण एंटी मिसाइल सिस्टम ट्रैक नहीं करने में सक्षम नहीं होता है. अमेरिका का ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ यानी ‘थाड’ और इसराइल का ‘आयरन डोम’ सिस्टम भी हाइपरसोनिक मिसाइलों को पकड़ पाने में सक्षम नहीं है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png
0
0
Team EduDose
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png
Team EduDose 2024-11-21 20:49:07 2024-11-25 21:03:23 भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
© Copyright - edudose.com
Scroll to top
Scroll to top
Scroll to top