दिल्ली के पूसा में 19 से 22 नवंबर तक वैश्विक मृदा सम्मेलन (Global Soil Conference) 2024 आयोजित किया गया था.
इसके उद्घाटन सत्र को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.
सम्मेलन का मुख्य विषय (थीम) ‘खाद्य सुरक्षा से परे मिट्टी की देखभाल: जलवायु शमन परिवर्तन और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएँ’ था.
इंटरनेशनल यूनियन के तत्वाधान में भारतीय मृदा विज्ञान सोसायटी नई दिल्ली, इटली कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी ने आयोजित किया था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2024-11-23 20:49:172024-11-25 20:53:07दिल्ली में वैश्विक मृदा सम्मेलन आयोजित किया गया