डेविस कप 2024 का खिताब इटली ने जीता. यह डेविस कप डेविस कप का 112वां संस्करण था जो 20 से 24 नवंबर 2024 तक स्पेन के मलागा में खेला गया था.
फाइनल में इटली ने नीदरलैंड को नीदरलैंड को 2-0 से हराया. इटली ने इससे पहले वर्ष 1976 और वर्ष 2023 में डेविस कप जीता था.
इस प्रतियोगिता में आठ टीमों- इटली, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा, जर्मनी, अर्जेंटीना और संयुक्त राज्य अमेरिका ने भाग लिया था.
डेविस कप: एक दृष्टि
डेविस कप का आधिकारिक नाम इंटरनेशनल लॉन टेनिस चैलेंज ट्रॉफ़ी है. डेविस कप एक प्रमुख पुरुष टीम टेनिस टूर्नामेंट है. इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) द्वारा किया जाता है.
इसकी शुरुआत वर्ष 1900 में हुई थी. डेविस कप का नाम अमेरिकी खिलाड़ी ड्वाइट फ़िली डेविस के नाम पर रखा गया है. डेविस ने ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने सर्वाधिक 32 बार डेविस कप खिताब जीता है.