वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार ब्रिटेन की सामंथा हार्वे को दिया गया. यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘ऑर्बिटल’ के लिए दिया गया है. पुरस्कार की घोषणा 12 नवंबर 2024 को लंदन के ओल्ड बिलिंग्सगेट में की गई.
यह पुरस्कार 1 अक्टूबर 2023 और 30 सितंबर 2024 के बीच यूनाइटेड किंगडम या आयरलैंड में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी भाषा के उपन्यास के लिए दिया गया.
‘ऑर्बिटल’ उपन्यास में छह अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताए दिन की कहानी है.
बुकर पुरस्कार: एक दृष्टि
बुकर पुरस्कार का पूरा नाम ‘मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन’ (Man Booker Prize for Fiction) है. इसकी स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी.
यूनाइटेड किंगडम या आयरलैंड में प्रकाशित अंग्रेजी भाषा के सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है.
इस पुरस्कार विजेता को 60,000 पाउंड की इनाम राशि प्रदान की जाती है.
पहला बुकर पुरस्कार वर्ष 1969 में इंगलैंड के उपन्यासकार पी एच नेवई (P. H. Newby) को ‘Something to Answer For’ के लिए दिया गया था.
अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
बुकर पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से अलग है. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार को पहले मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के नाम से जाना जाता था. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार वर्ष 2005 में प्रारंभ किया गया था.
2005 से 2015 तक यह पुरस्कार हर दो साल में किसी भी राष्ट्रीयता के जीवित लेखक को अंग्रेजी में प्रकाशित या आम तौर पर अंग्रेजी अनुवाद में उपलब्ध कार्यों के लिए दिया जाता था.
2016 से, यह पुरस्कार अंग्रेजी में अनुवादित और यूनाइटेड किंगडम या आयरलैंड में प्रकाशित एकल कथा या लघु कथाओं के संग्रह को प्रतिवर्ष दिया जाता है.
पहला अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार वर्ष 2005 में अलबानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था.
इस पुरस्कार विजेता को 50,000 पाउंड की इनाम राशि प्रदान की जाती है. नियमों के अनुसार यह ईनाम राशि लेखक और अनुवादक के बीच बराबर-बराबर बांटी जाती है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2024-11-15 10:19:062024-11-19 10:32:14ब्रिटेन की सामंथा हार्वे को 2024 का बुकर पुरस्कार दिया गया