QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025: आईआईटी-दिल्ली शीर्ष भारतीय संस्थान

हाल ही में QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia QS World University Rankings) 2025 जारी की गई थी. इसमें दक्षिण एशियाई, मध्य एशियाई, पूर्वी एशियाई और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के 984 शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग की गई है. इन शैक्षणिक संस्थानों को संस्थानों और छात्रों की तुलना और पसंद के आधार पर रैंक किया जाता है.

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025: मुख्य बिन्दु

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT-D) ने इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT-B) को पीछे छोड़कर भारतीय शिक्षण संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
  • QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, आईआईटी-दिल्ली को 44वें सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान का दर्जा दिया गया है, जबकि चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने एशिया में शैक्षणिक संस्थानों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
  • रैंकिंग में शामिल 984 शिक्षण संस्थानों में से सबसे ज्यादा 162 संस्थान भारत से थे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (IIT-D) 44 रैंक के साथ सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान था.
  • आईआईटी-दिल्ली दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सर्वोच्च रैंक वाला शैक्षणिक संस्थान भी था. दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शीर्ष 10 संस्थानों में सात भारतीय संस्थान हैं.
  • आईआईटी-दिल्ली के बाद, आईआईटी-बॉम्बे (IIT-B) 48 रैंक के साथ दूसरे स्थान पर था, और आईआईटी-मद्रास 56 रैंक के साथ तीसरे स्थान पर था.
  • आईआईटी खड़गपुर 60 रैंक के साथ चौथे स्थान पर था, उसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (62), आईआईटी कानपुर (67) और दिल्ली विश्वविद्यालय (81) थे.

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के शीर्ष 5 संस्थान

  1. पेकिंग विश्वविद्यालय, मुख्यभूमि चीन
  2. हांगकांग विश्वविद्यालय, हांगकांग
  3. सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय,
  4. नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
  5. फ़ुडन विश्वविद्यालय, मुख्यभूमि चीन
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉