अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत प्राप्त किए
संयुक्त राज्य अमेरिका हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक इलेक्टोरल वोट प्राप्त कर विजय हुए हैं.
मुख्य बिन्दु
- डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर चार साल का नया कार्यकाल हासिल किया. कोई भी महिला अब तक अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बनी है.
- डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा, ग्रोवर क्लीवलैंड एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो राष्ट्रपति पद पर रहते हुए फिर से निर्वाचित होने में असफल रहे लेकिन उसके बाद अगला चुनाव जीते.
- डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 20 जनवरी 2017-19 जनवरी 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे. वह वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन से हार गए थे.
- डोनाल्ड ट्रम्प, 20 जनवरी 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में जो बिडेन की जगह लेंगे.
- रिपब्लिकन पार्टी के जेम्स डेविड वेंस अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति होंगे.
- रिपब्लिकन पार्टी ने इस चुनाव में संयुक्त राज्य अमरीका के संसद (कांग्रेस) के दोनों सदन- ‘सीनेट’ और ‘प्रतिनिधि सभा’ में भी बहुमत हासिल किए.
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024: एक दृष्टि
- अमेरिका में नए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अमेरिका के 50 राज्यों के गवर्नर और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के नए सदस्यों का चुनाव करने के लिए 5 नवंबर 2024 को मतदान हुआ था.
- अमेरिकी संसद को कांग्रेस कहा जाता है और यह द्विसदनीय है. इसमें 100 सदस्यीय सीनेट, उच्च सदन और 278 सदस्यीय निचला सदन-प्रतिनिधि सभा शामिल है.
- राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस थीं. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.
- रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ओहियो के सीनेटर जेम्स डेविड वेंस थे.
- डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है और इसका रंग नीला है. रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है और पार्टी का रंग लाल है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया
- अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है. इनका चुनाव 538 इलेक्टोरल कॉलेज वाले निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. जीतने वाले उम्मीदवार को इलेक्टोरल कॉलेज का 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करना होता है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ दिलाया जाता है.
- अमेरिका के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को अमेरिकी नागरिक होना आवश्यक है. न्यूनतम आयु 35 वर्ष है. एक व्यक्ति को दो बार, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुना जा सकता है.
- फ्रैंकलिन रूज़वेल्ट,एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हे चार बार- 1933-1945 तक इस पद के लिए चुना गया था. 22वें संवैधानिक संशोधन 1951 ने अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल को चार-चार साल के दो कार्यकाल तक सीमित कर दिया.