- 19वां G20 शिखर सम्मेलन 2024 (19th G20 Summit) ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 18-19 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया था. यह ब्राज़ील में आयोजित होने वाला पहला जी-20 शिखर सम्मेलन था.
- सम्मेलन का थीम एक न्यायसंगत विश्व एवं एक संधारणीय ग्रह का निर्माण (Building a Just World and a Sustainable Planet) था.
- यह 19वाँ संस्करण था जिसकी अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने की. सम्मेलन में सभी 19 सदस्य देश, अफ्रीकी संघ एवं यूरोपीय संघ ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी.
- सम्मेलन में जलवायु वित्त को बढ़ाने एवं नवीकरणीय ऊर्जा का विस्तार करने का आह्वान किया गया. साथ ही, गाजा व लेबनान में तत्काल युद्ध विराम और यूक्रेन में व्यापक शांति पर भी जोर दिया गया.
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की तीव्र प्रगति से समृद्धि एवं वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था पर चर्चा हुई.
- लैंगिक समानता और सभी महिलाओं के सशक्तीकरण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया गया.
- सदी के मध्य तक शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने और 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा एवं वैश्विक ऊर्जा दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.
- ‘भूख एवं गरीबी के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन’ की शुरुआत हुई. इसमें आय हस्तांतरण, स्कूल भोजन कार्यक्रम और माइक्रोक्रेडिट तक पहुंच जैसी रणनीतियों को बढ़ावा दिया जाएगा.
- लचीली स्वास्थ्य प्रणालियों, टिकाऊ वित्तपोषण तथा टीकों, निदान व उपचारों तक समान पहुंच की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया.
- जी-20 के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की उल्लेखनीय प्रगति और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय के अंतर्गत वैश्विक प्राथमिकताओं के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.
जानिए क्या है जी-20 और जी-20 शिखर सम्मेलन…»