24 से 30 अक्तूबर: संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह
प्रत्येक वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह (UN Disarmament Week) मनाया जाता है. यह सप्ताह 24 अक्तूबर से शुरू होता है, जो संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है.
इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य, हथियारों के प्रसार को कम करने और उनके असर को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय संवाद को बढ़ावा देना है ताकि विश्व में शांति स्थापित हो सके.
संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (UNDC)
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से, निरस्त्रीकरण और हथियार नियंत्रण इसके प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है. इसके लिए 1952 में संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (United Nations Disarmament Commission) की स्थापना की गई थी.
यह आयोग निरस्त्रीकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाली सिफारिशें प्रदान करता है. UNDC का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. मुहम्मद उस्मान इकबाल जादून निरस्त्रीकरण आयोग के प्रमुख हैं.