राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 10 अक्तूबर को संन्यास की घोषणा की. घोषणा के अनुसार वे नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल के बाद रिटायर हो जाएंगे. वे 14 फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन, 2 विंबलडन, 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन सहित कुल 22 ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं.

मुख्य बिन्दु

  • 38 वर्षीय नडाल अपने करियर का समापन 22 ग्रैंड स्लैम खिताबों के साथ करेंगे, जो ओपन एरा में नोवाक जोकोविच (24 ग्रैंड स्लैम खिताब) के बाद पुरुषों में दूसरे सबसे अधिक खिताब हैं.
  • नडाल ने 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. वहीं 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. नडाल विम्बलडन का खिताब 2008 और 2010 में जीत चुके हैं.
  • क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन के वे मास्टर खिलाड़ी थे. उन्होंने फ्रेंच ओपन में सर्वाधिक 14 एकल खिताब जीते थे. उन्हें ‘किंग ऑफ क्ले’ का उपनाम मिला है.
  • स्पेन में जन्मे राफेल नडाल 2001 में 15 साल की उम्र में पेशेवर बन गए और पेशेवर टेनिस सर्किट में मैच जीतने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी का रेकॉर्ड भी बनाया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉