शिगेरु इशिबा जापान के 102वें प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए
शिगेरु इशिबा जापान के 102वें प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं. जापानी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव द्वारा शिगेरू इशिबा को जापान के 102वें प्रधान मंत्री के रूप में मंजूरी देने के बाद जापानी सम्राट नारुहितो ने शिगेरू इशिबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
मुख्य बिन्दु
- 67 वर्षीय शिगेरु इशिबा ने अपने ही राजनीतिक दल ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी)’ के फुमियो किशिदा की जगह ली है. 1955 में अपने गठन के बाद से एलडीपी ने लगभग लगातार जापान पर शासन किया है.
- पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कई राजनीतिक घोटालों के आरोपों के बाद, सितंबर 2024 में जापान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
- सत्तारूढ़ एलडीपी ने 27 सितंबर को हुई अपने एक बैठक में पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा को अपना नेता चुना था.
- जापानी संविधान के अनुसार जापानी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव द्वारा अनुमोदित होने के बाद सम्राट उस व्यक्ति को देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त करता है.
- शिगेरु इशिबा ने ताकेशी इवाया को जापान का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है. शिगेरु इशिबा ने प्रधान मंत्री बनने के बाद देश में 27 अक्टूबर 2024 को नई हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव का चुनाव की घोषणा की है.
- जापानी संसद को डायट के नाम से जाना जाता है. इसके दो सदन हैं- जिसमें ऊपरी सदन को हाउस ऑफ काउंसिलर्स और निचले सदन को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव कहा जाता है. उच्च सदन में 250 सदस्य होते हैं जबकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में 467 सदस्य होते हैं.