न्यूजीलैंड 9वां आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

न्यूजीलैंड ने महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) खिताब जीत लिया है. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 अक्तूबर को खेले गए फाइनल में न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हरा कर यह प्रतियोगिता जीत ली. न्‍यूजीलैंड ने पहली बार यह खिताब जीता है.

मुख्य बिन्दु

  • फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी.
  • न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ और ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ घोषित किया गया.
  • महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता 3-20 अक्टूबर, 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया था.
  • 9वां आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप मूल रूप से बांग्लादेश को आवंटित किया गया था, लेकिन देश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया.
  • इस विश्व कप में दस टीमों: भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड ने भाग लिया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉