ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2024 में भारत 39वें स्थान पर

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने 26 सितंबर 2024 को वैश्विक नवाचार सूचकांक (ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स) का 17वां संस्करण जारी किया था. इसमें देशों को उनके नवाचार गुणों के आधार पर रैंकिंग दी गई है.

GII 2024 रैंकिंग: मुख्य बिन्दु

  • ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2024 रैंकिंग में 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भारत 39वें स्थान पर पहुंच गया है.
  • पिछले, 2023 संस्करण में भारत का विश्व में 40वां स्थान था. पिछले नौ वर्षों में भारत की रैंकिंग में 42 पायदान का सुधार हुआ है. 2015 में इस सूचकांक में भारत का स्थान 81वां था.
  • स्विट्जरलैंड ने इस साल भी सूचकांक में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि अफ्रीकी देश अंगोला सबसे निचले स्थान,133 पर है.
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2007 से हर साल विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा प्रकाशित किया जाता है. वर्ष 2024 में 17वां संस्करण जारी किया गया.
  • GII 2024 में 133 अर्थव्यवस्थाओं के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया.
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के अनुसार GII 2024 में शीर्ष पाँच देश- स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर हैं.

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO): एक दृष्टि

  • WIPO संयुक्त राष्ट्र की 15 विशिष्ट एजेंसियों में से एक है. इसकी स्थापना 1967 में संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी के रूप में की गई थी. WIPO का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है. इसके 193 सदस्य देश हैं.
  • इस संगठन की स्थापना के 1967 के कन्वेंशन के अनुसार हुई थी.  यह संस्था दुनिया भर में बौद्धिक संपदा को बढ़ावा देता है और सरकारों, व्यवसायों और समाज को बौद्धिक संपदा के लाभों का एहसास कराने में मदद करता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉