प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-5 सितम्बर तक ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर थे. इस यात्रा के पहले चरण में वे 3-4 सितम्बर को ब्रुनेई और दूसरे चरण में सिंगापुर गए थे. ब्रुनेई और सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्य हैं और भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में एक महत्वपूर्ण भागीदार हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई यात्रा: मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय ब्रुनेई यात्रा पर 3 सितम्बर को ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बागवान पहुंचे थे.
- वर्ष 1984 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद यह किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री की पहली यात्रा थी.
- दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध के 40 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ब्रुनेई में भारतीय हाई कमीशन के नए परिसर का उद्घाटन किया.
- प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान राजधानी बंदर सेरी में स्थित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद गए थे. उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद ब्रुनेई की दो राष्ट्रीय मस्जिदों में से एक है. इसके साथ ही यह ब्रुनेई का राष्ट्रीय चिन्ह स्थल भी है.
- ब्रुनेई के सुल्तान ने अपने आवास इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस में प्रधान मंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन किया था.
- इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा महल है जिसमें 1,788 कमरे, 257 बाथरूम और 44 सीढ़ियाँ हैं.
- 1967 में गद्दी संभालने के बाद सुल्तान बोलकियाह वर्तमान में दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने अंतरिक्ष सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने पर चर्चा की. भारत और ब्रुनेई के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह की स्थापना की जाएगी.
- दोनों देशों ने एलएनजी आपूर्ति में दीर्घकालिक सहयोग की संभावना पर चर्चा की.
भारत ब्रुनेई संबंध
ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत विजन में एक महत्वपूर्ण साझेदार है. आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) भारत की एक्ट ईस्ट नीति का “केंद्रीय स्तंभ” है. ब्रुनेई भी आसियान का सदस्य है.
पिछले वर्ष भारत-ब्रुनेई व्यापार लगभग 286.20 मिलियन डॉलर का था. भारत का ब्रुनेई से मुख्य आयात कच्चा तेल है, जबकि भारत ने मुख्य रूप से ब्रुनेई को पेशेवर और अर्ध-कुशल श्रमिकों के रूप में अपनी जनशक्ति का निर्यात किया है. भारतीय व्यापारियों का ब्रुनेई के वस्त्र क्षेत्र में लगभग एकाधिकार है, और ब्रुनेई में अधिकांश डॉक्टर भारत के हैं.
ब्रुनेई के बारे में
- ब्रुनेई दक्षिण पूर्व एशिया में बोर्नियो द्वीप पर स्थित एक इस्लामी सल्तनत है. इसे 1984 में ग्रेट ब्रिटेन से आजादी मिली थी.
- ब्रुनेई के पास कच्चे पेट्रोलियम तेल और प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार है और इसकी अर्थव्यवस्था इन संसाधनों के निर्यात पर निर्भर करती है.
- ब्रुनेई एशिया के सबसे अमीर देशों में से एक है और ओपेक+ समूह का सदस्य है.
- ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान और मुद्रा ब्रुनेई डॉलर है.