17वां पेरिस पैरालिंपिक 8 सितंबर 2024: 29 पदकों के साथ भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
17वें पेरिस पैरालिंपिक का 8 सितंबर 2024 को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति द्वारा किया गया था. पैरालंपिक खेल, ओलंपिक खेलों की समाप्ति के बाद आयोजित किया जाता है.
17वां पेरिस पैरालिंपिक खेल: मुख्य बिन्दु
- चीन 220 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर जबकि 124 पदक के साथ ग्रेट ब्रिटेन दूसरे स्थान पर रहा. 7 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में भारत 18वें स्थान पर रहा.
- भारत ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक का समापन रिकॉर्ड 29 पदकों के साथ किया और 2020 टोक्यो पैरालिंपिक के 19 पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
- सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक थे. समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक हरविंदर सिंह और प्रीति पाल थे.
- हरविंदर सिंह पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं.
- प्रीति पाल पैरालिंपिक में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा-एथलीट हैं. उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर टी 35 स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता.
- भाला फेंक एफ़ 41 वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता ईरानी बेत सया सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद नवदीप सिंह के रजत पदक को स्वर्ण पदक में अपग्रेड कर दिया गया.