वित्त मंत्री ने एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को दिल्ली में एनपीएस-वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) का शुभारंभ किया. इस योजना में माता-पिता को पेंशन अकाउंट में निवेश कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने की सुविधा दी गई है.
एनपीएस वात्सल्य योजना: मुख्य बिन्दु
- एनपीएस-वात्सल्य योजना योजना के तहत माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाते खोल सकते हैं और उनके रिटायरमेंट की बचत में योगदान कर सकते हैं.
- जब नाबालिग 18 वर्ष का हो जाता है, तब माता-पिता के पास खाता नियमित एनपीएस खाते में बदलने का विकल्प होता है, जिससे रिटायरमेंट की योजना को आसानी से आगे बढ़ाया जा सकता है.
- इस योजना की एक खास बात यह है कि माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट के लिए बचत उसके शैशवावस्था से ही शुरू कर सकते हैं.
- योजना के तहत वात्सल्य खाता खोलने के लिए न्यूनतम योगदान 1000रु पये है. इसके बाद अंशधारकों को सालाना 1,000 रुपये का योगदान करना होगा.