परमाणु क्षमता संपन्न अग्नि-4 आईआरबीएम मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने 6 सितंबर 2024 को अग्नि-4 आईआरबीएम मिसाइल (प्रक्षेपास्र) का सफल परीक्षण किया था. यह अग्नि-4 प्रक्षेपास्र नौवां परीक्षण था जो ओडिशा के चांदीपुर में स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- अग्नि-4 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
- यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक (Intermediate Range Ballistic Missile) मिसाइल है.
- यह परीक्षण स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड (सामरिक बल कमान) के तहत एक उपयोगकर्ता परीक्षण था. भारत के सभी परमाणु हथियार स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के अधीन हैं.
- अग्नि-4 दो चरणों वाली, ठोस ईंधन वाली, मध्यम दूरी की बैलिस्टिक प्रक्षेपास्र (आईआरबीएम) है जिसकी मारक क्षमता 4000 किमी तक है.
- मिसाइल का वजन 17,000 किलोग्राम है. यह मिसाइल 20 मीटर लंबा है यह और पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है. इसे रोड-मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया जा सकता है. यह प्रक्षेपास्र 1000 किलोग्राम तक का बम ले जा सकता है.