हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए
श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर हरिनी अमरसूर्या को नियुक्त किया है. हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई.
मुख्य बिन्दु
- राष्ट्रपति दिसानायके ने प्रधानमंत्री अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है.
- श्रीलंका के मंत्रिमंडल में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुल 4 सदस्य है. ये श्रीलंका के इतिहास का सबसे छोटा मंत्रिमंडल है.
- हरिनी श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली तीसरी महिला हैं. उनसे पहले सिरिमाओ बंडारनायके (3 बार) और चंद्रिका कुमारतुंगा (1 बार) देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.
- श्रीमती हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की 16वीं प्रधान मंत्री हैं. सांसद बनने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता और एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं.
- 54 वर्षीय श्रीमती हरिनी अमरसूर्या 1991 से 1994 तक हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हैं.
- श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने 24 सितम्बर को संसद भंग कर दी थी. देश में अब संसदीय चुनाव 14 नवंबर को कराए जाएंगे. श्रीलंका में 225 सदस्यीय एकसदनीय संसद है जिसका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है.
- श्रीलंका की पिछली संसद साल 2020 के अगस्त में गठित की गई थी. यानी कि इस संसद को निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया है.
- प्रधानमंत्री अमरसूर्या और राष्ट्रपति दिसानायके दोनों ही नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के सांसद है.
- श्रीलंका में चुनाव जीतने के बाद अनुरा दिसानायके ने 24 सितम्बर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. दिसानायके ने 6 बार श्रीलंका के पीएम रह चुके मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को हराया था.