नार्थ ईस्ट युनाइटेड मोहन बगान को हराकार पहली बार डूरंड कप का विजेता बना

डूरंड कप (Durand Cup) 2024 का खिताब नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी ने जीता है. 31 अगस्त को कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन (साल्टलेक स्टेडियम) में खेले गए फाइनल में नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने मोहनबगान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से पराजित कर पहली बार इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

मुख्य बिन्दु

  • यह डूरंड कप का 133वां संस्करण था जो 27 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक कोलकाता, कोकराझार (असम), जमशेदपुर (झारखंड) और शिलांग (मेघालय) में आयोजित किया गया था. जमशेदपुर ने पहली बार डूरंड कप के मैचों की मेजबानी की थी.
  • मोहन बागान सुपर जायंट फुटबॉल क्लब, जो डूरंड कप को 17 बार जीत कर सबसे सफल टीम है, इस बार  अपने खिताब का बचाव करने में विफल रहा.
  • बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के स्वामित्व वाले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को तीन ट्रॉफियां मिलीं: डूरंड कप, शिमला ट्रॉफी और प्रेसिडेंट कप.
  • डूरंड कप: एक दृष्टि
  • डूरंड कप एशिया और भारत का सबसे पुराना क्लब आधारित फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1888 में हुई थी और पहली  प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की गई थी.
  • प्रारंभ में यह ब्रिटिश भारतीय सेना की विभिन्न रेजिमेंटों के लिए एक फुटबॉल प्रतियोगिता थी और बाद में इसमें भारतीय टीमों को भी खेलने की अनुमति दे दी गई.
  • इस प्रतियोगिता का नाम तत्कालीन ब्रिटिश भारत के विदेश सचिव मोरिटमर डूरंड के नाम पर रखा गया है.
  • मोहन बागान सुपर जाइंट फुटबॉल क्लब 17 खिताब जीत के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉