कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन कोलंबो में आयोजित, कोलंबो में स्थित होगा सचिवालय

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (Colombo Security Conclave) 2024 का आयोजन 30 अगस्त को कोलंबो, श्रीलंका में किया गया था. इस बार सम्मेलन में भारत के अलावा मॉरीशस और श्रीलंका शामिल हुए. पर्यवेक्षक के तौर पर सेशेल्स शामिल हुआ.

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) 2024: मुख्य बिन्दु

  • इस सम्मेलन के दौरान कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के चार्टर और समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस पर श्रीलंका के राष्ट्रपति के एनएसए सागाला रत्नायका, मालदीव के एनएसए इब्राहिम लतीफ, श्रीलंका में मॉरीशस के उच्चायुक्त हेमंडोयल दिलिम और भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने हस्ताक्षर किए.
  • इस सम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुसार हिंद महासागर के प्रमुख देश आतंकवाद, कट्टरपंथ, हिंसक उग्रवाद, साइबर सुरक्षा खतरों, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून को लागू करने से संबंधित जानकारी साझा करेंगे.
  • सदस्य देश समुद्र विज्ञान, जल विज्ञान, समुद्री सुरक्षा, समुद्री प्रदूषण, समुद्री कानून, समुद्री पुरातत्व और समुद्री संसाधनों की सुरक्षा के क्षेत्रों में भी घनिष्ठ सहयोग करेंगे.
  • कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों, संयुक्त अभ्यासों, कार्यशालाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से भागीदारों के बीच क्षमता निर्माण को भी मजबूत करेगा.
  • कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) का सचिवालय कोलंबो में स्थित होगा और इसके महासचिव महत्वपूर्ण सुरक्षा समूह के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे.
  • बांग्लादेश को छोड़कर सभी सदस्य देश कोलंबो बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन  के चार्टर और एमओयू पर हस्ताक्षर किए. मोहम्मद मु्इज्जू के नेतृत्व में मालदीव ने सम्मेलन में शामिल हुआ था.

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC): मुख्य बिन्दु

  • हर साल इस सम्मेलन का आयोजन हिंद महासागर क्षेत्र में कई तरह के खतरों का मुकाबला करने के लिए किया जाता है. इस सम्मेलन में सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) शामिल होते हैं.
  • कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की स्थापना 2011 में भारत-श्रीलंका-मालदीव समुद्री सुरक्षा वार्ता के रूप में की गई थी और 2020 में इसका नाम बदलकर कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन कर दिया गया.
  • कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के स्थायी सदस्य भारत, श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस हैं. बांग्लादेश और सेशेल्स को  पर्यवेक्षक देश का दर्जा प्राप्त है.
  • 10 जुलाई 2024 को मॉरीशस में आयोजित कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की 8वीं उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक के दौरान बांग्लादेश को एक सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.
  • कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के प्रमुख उद्देश्यों में समुद्री सुरक्षा और संरक्षा; आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करना; तस्करी और संगठित अपराध का मुकाबला करना, साइबर सुरक्षा, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा, मानवीय सहायता; और आपदा राहत शामिल हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉