रूस में ब्रिक्स देशों के NSA का सम्मेलन, भारतीय NSA की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात
ब्रिक्स (BRICS) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) का सम्मेलन 11 से 13 सितंबर 2024 तक रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित किया गया था. बैठक की मेजबानी रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर्गेई शोइगु ने की. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने भाग लिया था.
मुख्य बिन्दु
- रूस वर्तमान में ब्रिक्स समूह का अध्यक्ष है और 2024 में ब्रिक्स से संबंधित सभी बैठकों की मेजबानी करेगा. राष्ट्रपति पुतिन 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक रूसी शहर कज़ान में 16वीं ब्रिक्स शिखर बैठक की मेजबानी करेंगे.
- बैठक में भारत, ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका, चीन, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, इथियोपिया और सऊदी अरब के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने भाग लिया.
भारतीय NSA की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात
- भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 12 सितंबर 2024 को ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.
- सेंट पीटर्सबर्ग में बैठक के दौरान एनएसए अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की.
- अजीत डोभाल से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस में शिखर बैठक में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.
ब्रिक्स (BRICS): एक दृष्टि
- ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की पाँच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. इसके घटक राष्ट्र ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं. इन्ही देशों के अंग्रेज़ी में नाम के प्रथम अक्षरों B, R, I, C व S से मिलकर इस समूह का यह नामकरण हुआ है.
- ब्रिक्स की स्थापना 2009 में हुई थी. साल 2010 में दक्षिण अफ़्रीका के शामिल होने से पहले इसे ‘ब्रिक’ (BRIC) के नाम से जाना जाता था.
- 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान ब्रिक्स के पांच सदस्यीय समूह के विस्तार का फैसला किया गया था.
- इस फैसले के तहत 1 जनवरी 2024 को मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी इस समूह में शामिल किया गया.
- इन पाँच देशों के शामिल होते ही, सदस्य देशों की कुल संख्या 10 हो गई.