आठवां भारत जल सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित
आठवां भारत जल सप्ताह (8th India Water Week 2024) नई दिल्ली के भारत मंडपम में 17-20 सितम्बर तक आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस आयोजन का शुभारंभ किया. इस आयोजन का विषय था – समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग.
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार हर दो साल में भारत जल सप्ताह का आयोजन करते हैं. इस वर्ष, 8वें भारत जल सप्ताह और प्रदर्शनी के भागीदार मंत्रालय पंचायती राज मंत्रालय था.
- यह कार्यक्रम दुनिया भर के जल संसाधन क्षेत्र के शोधकर्ताओं, विशेषज्ञ, नव-प्रवर्तकों और हितधारकों से विचार और राय प्राप्त करने के लिए एक वैश्विक मंच है.
- इस दौरान देश भर की ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, भूजल पूर्ण भरण, जल वितरण से लेकर जल प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन किया गया.