प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा: डेलवेयर में 6ठा क्वाड शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 21 से 23 सितम्बर तक अमेरिका की यात्रा पर थे. वे 6ठे क्वाड शिखर सम्मेलन (6th Quad Summit) 2024 में भाग लेने के मुख्य प्रयोजन से वहाँ गए थे. यह सम्मेलन अमरीका के डेलवेयर में आयोजित किया गया था.

क्वाड शिखर सम्मेलन 2024

  • 6ठा क्वाड शिखर सम्मेलन 21 सितमबर को डेलवेयर के विल्मिंगटन में आयोजित किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा शामिल थे.
  • क्वाड नेताओं ने अगले वर्ष ‘क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ शुरू करने की भी बात कही. जिसका उद्देश्य परस्पर सहयोग में सुधार करना और समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाना क्वाड देशों की साझा प्राथमिकता है.
  • 7वां क्वाड शिखर सम्मेलन (7th Quad Summit) 2025 भारत में आयोजित होगा.

क्वाड कैंसर मूनशॉट

क्वाड इंडो-पसिफिक क्षेत्र में कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या कम करने के लिए एक सामूहिक कोशिश के तहत क्वाड कैंसर मूनशॉट लॉन्च किया गया. शुरुआत में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर फोकस किया जाएगा. क्वाड कैंसर मूनशॉट से आने वाले दशकों में कई जानें बचा लिए जाने की उम्मीद है.

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए नई क्षेत्रीय समुद्री पहल (MAITRI)

भारत, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए नई क्षेत्रीय समुद्री पहल (MAITRI) के उद्घाटन संगोष्ठी की मेजबानी करेगा. पहली MAITRI कार्यशाला 2025 में भारत द्वारा आयोजित की जाएगी. MAITRI पहल, हाल ही में संपन्न क्वाड समूह की छठी शिखर स्तरीय बैठक के प्रमुख परिणामों में से एक थी.

इस पहल का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाते हुए अंतर-संचालन और समुद्री सुरक्षा में सुधार करना है.

सबमिट ऑफ़ द फ्यूचर

  • प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के तीसरे दिन न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘सबमिट ऑफ़ द फ्यूचर’ को संबोधित किया था. इसका विषय था बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान.
  • इस सम्मेलन के पांच स्तंभों में शामिल है- सतत विकास, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, युवा और भावी पीढ़ियां और वैश्विक शासन में परिवर्तन.

द्विपक्षीय बैठक

  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई द्विपक्षीय बैठक की. 21 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. श्री बाइडेन ने इसका आयोजन डेलवेयर में अपने आवास पर किया.
  • प्रधानमंत्री ने अमरीका के डेलवेयर में, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के युवराज शेख-सबाह-अल-खालिद-अल-सबाह के साथ भी बातचीत की. दोनों नेताओं ने औषधि, खाद्य प्रसंस्‍करण, टेक्‍नोलॉजी, ऊर्जा और अन्‍य क्षेत्रों में भारत और कुवैत के संबंधों में नई जान डालने के उपायों पर विचार किया.
  • इसके बाद प्रधानमंत्री ने फलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्‍बास के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. श्री मोदी ने गजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की और फलिस्‍तीन के लोगों को भारत की निरंतर सहायता का संकल्‍प दोहराया.

सेमीकंडक्टर विनिर्माण

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत में नया सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के बारे में ऐतिहासिक समझौते का स्वागत किया है.
  • प्रस्तावित सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक संवेदन, संचार और विद्युत इलेट्रॉनिक्स, नई पीढी के दूरसंचार और हरित ऊर्जा एप्लिकेशन्‍स पर ध्‍यान केन्द्रित करेगा.
  • भारत-अमरीका सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण के क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला समझौता है.
  • यह पहला मौका है जब अमरीकी सेना ने भारत के इन उच्‍च तकनीकों के साथ साझेदारी करने की सहमति जताई है.
  • राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से इसे काफी अहम माना जा रहा है क्‍योंकि इसे आधुनिक युद्ध लड़ने में मदद मिलेगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉